Law With KR

पांच धाराओं में केस दर्ज, दो गैर जमानती: महिला कोच के आरोप में घिरे संदीप सिंह के राइज एंड फॉल की पूरी फिल्मी कहानी

पांच धाराओं में केस दर्ज, दो गैर जमानती: महिला कोच के आरोप में घिरे संदीप सिंह के राइज एंड फॉल की पूरी फिल्मी कहानी




हरियाणा के खेल मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पर एक महिला कोच ने यौन शोषण के संगीन आरोप लगाए हैं। इस मामले में पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ 5 धाराओं में केस दर्ज किया है, जिसमें दो गैर-जमानती हैं। संदीप सिंह ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी आरोपों को खारिज किया, फिर इस्तीफा दे दिया।

ये वही संदीप सिंह हैं, जो कभी भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे और दुनिया के सबसे तेज ड्रैग-फ्लिकर में से एक रहे। गोली लगने के बाद भी उन्होंने खेल में वापसी की। राजनीति में आए तो पहला ही चुनाव जीते और मंत्री बन गए। अब महिला कोच के सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों से घिरे हैं।

संदीप सिंह महिला कोच के आरोप और खेल विभाग छोड़ने तक क्या-क्या हुआ?
  • 26 दिसंबर को जूनियर महिला कोच ने कहा कि मंत्री ने सरकारी आवास में बुलाकर पैर पर हाथ रखा। उन्हें कहा कि मुझे खुश रखो तो मैं तुम्हें खुश रखूंगा। आरोपों के एक घंटे बाद ही मंत्री ने प्रेस कान्फ्रेंस कर आरोपों को खारिज कर दिया।
  • 27 दिसंबर को संदीप सिंह के समर्थन में खेल विभाग की डिप्टी डायरेक्टर कविता ने प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने महिला कोच पर बदतमीजी के आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। 28 दिसंबर को अचानक खेल मंत्री संदीप सिंह विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मिलने पहुंचे। इसका ब्यौरा तो नहीं मिला लेकिन शाम होते-होते हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल ने जांच के लिए 3 मेंबरों की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बना दी ।
  • 31 दिसंबर को शुरूआती जांच में महिला कोच की बताई बातें सही लगी तो मंत्री के खिलाफ चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस थाने में PC की धारा 354, 354, 354 बी, 342 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया।

  • चंडीगढ़ पुलिस ने 1 जनवरी को खुलासा किया कि मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वह सुबह ही CM मनोहर लाल से मुलाकात करने पहुंचे। केस दर्ज होने की बात सार्वजनिक हुई तो संदीप सिंह ने कहा - मैंने खेल विभाग CM मनोहर लाल को सौंप दिया है। मेरी छवि खराब करने की साजिश हो रही थी। जांच हो रही है, CM जो फैसला लेंगे, मुझे मंजूर होगा।

Written By - Adv. KR Choudhary

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ